परसवाड़ा क्षेत्र में निरंतर हुए विकास कार्य
भोपाल
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने कहा है कि बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र में विकास के कार्य निरंतर हुए हैं। इन कार्यों के लिये धन की कमी नहीं आने दी है। राज्य मंत्री कावरे परसवाड़ा में 21 करोड़ 13 लाख रूपये के विकास कार्यों के भूमि-पूजन एवं लोकार्पण के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री कावरे ने कहा कि उनका प्रयास है कि विकास के मामले में परसवाड़ा क्षेत्र की विशिष्ट पहचान प्रदेशभर में बने। राज्य मंत्री कावरे ने नल-जल योजना, सभा-मंच निर्माण, उचित मूल्य दुकान भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण, आँगनवाड़ी भवन निर्माण, सामुदायिक भवन, बैगा जनजाति बहुल क्षेत्र में विद्युत लाइन कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। राज्य मंत्री ने जिन कार्यों का भूमि-पूजन किया, उन निर्माण एजेंसियों से सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आज जिन कार्यों का लोकार्पण हुआ है, उन कार्यों के रख-रखाव में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रहनी चाहिये, जिससे इन कार्यों का फायदा जन-सामान्य को अधिक समय तक मिल सके। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिध्यिा मौजूद थे