अंतर्राष्ट्रीय फेनिकुलर तकनीक से स्थापित होगा रोप-वे
भोपाल
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि रेहली विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी सिद्ध पीठ टिकीटोरिया धाम में देवी-दर्शन, पूजन, आराधना, उपासना के लिये आने वाले श्रद्धालुओं, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों और बीमारों की सुविधा के लिये 5 अक्टूबर को सायं 6 बजे माता मंदिर परिसर टिकीटोरिया में रोप-वे का शिलान्यास किया जायेगा। रोप-वे अंतर्राष्ट्रीय फेनिकुलर तकनीक से बनाया जाएगा।
मंत्री भार्गव ने कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की सहायता से रोप-वे का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने सभी क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।