उज्जैन
उज्जैन में नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले ऑटो ड्राइवर के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जा रहा है। नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की टीम बुधवार आरोपी के अवैध कब्जे वाली झुग्गी पर बुलडोजर चलाएगी। आरोपी के परिवार ने झुग्गी पर्यटन विभाग के होटल के बाहर सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया हुआ है। मकान के अंदर मंदिर और मजार भी बनी हुई है। मकान के पास में अभी कुछ समय पहले एक मंदिर और बनाया गया है। आरोपी के परिवार का यह मकान तीन सेट का बना हुआ है और 20 सालों से इस पर कब्जा किया हुआ है। जानकारी अनुसार आरोपी का भाई भी शहर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था जिसकी कुछ समय पहले मौत हो चुकी है और आरोपी खुद भी बदमाश है। जिस पर उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र और नानाखेड़ा क्षेत्र में मामले दर्ज हैं।
आरोपी भरत सोनी को पुलिस ने जुडिशल कस्टडी में लिया हुआ है। जहां इंदौर में उसका इलाज चल रहा है आरोपी को यह चोट पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश में हुई थी। उज्जैन की जिला न्यायालय ने उसे ज्यूडिशल कस्टडी में भेजा है। उसके बाद पुलिस उसे पुनः पेश कर रिमांड मांगेगी।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले को फास्ट ट्रैक में चलाने को कहा है और एक माह के अंदर ही आरोपी को सजा दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि आरोपी के भौतिक वैज्ञानिक साक्ष्य खून से सनी पैंट आरोपी के घटनास्थल पर मिले साक्ष्य ओर ऑटो अहम सबूत होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीम उसके अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के लिए बुधवार को निकलेगी जहां दोपहर तक उसके अवैध अतिक्रमण को धराशायी किया जाएगा। इस दौरान पुलिस प्रशासन टीम के साथ नगर पालिका टीम और राजस्व विभाग के साथ अवैध अतिक्रमण तोड़ने वाली टीम रहेगी।