Home खेल बारिश की भेंट चढ़ा भारत और नीदरलैंड्स के बीच अभ्यास मैच, नहीं...

बारिश की भेंट चढ़ा भारत और नीदरलैंड्स के बीच अभ्यास मैच, नहीं फेंकी गई एक भी गेंद

3

नई दिल्ली
भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वार्म-अप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारतीय क्रिकेट टीम नीदरलैंड्स की चुनौती के लिए तैयार था। वर्ल्ड कप से पहले रोहित एंड कंपनी हर मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करती, लेकिन बारिश को चलते दोनों ही अभ्यास मैच हो सका।  

दूसरी ओर, नीदरलैंड्स को अपने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़िया क्रिकेट खेलने को मिला। हालांकि, 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डच टीम केवल 14.2 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सकी। इसके बाद बारिश के चलते पूरा मैच नहीं हो सका।  

 रद्द हुआ मैच
 बारिश के चलते भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बिना ही गेंद फेंके मैच रद्द कर दिया गया। सुबह से बारिश के चलते मैदान गिला रहा और मैच नहीं हो सका।

मैदान में फिर बिछाए गए कवर्स
 एक बार फिर से मैदान को ढका गया है। बारिश दोबारा होने लगी है। जब लग रहा था कि अब मैच शुरु हो सकता है तभी फिर से बारिश वापस लौट आई है।