Home खेल पेरिस ओलिंपिक का कोटा लवलीना को मिला, सिल्वर मेडल भी पक्का, प्रीति...

पेरिस ओलिंपिक का कोटा लवलीना को मिला, सिल्वर मेडल भी पक्का, प्रीति ने जीता कांस्य

5

हांगझो

विश्व चैंपियन लवलीना बोरगोहेन (75 किलो) ने एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंचकर ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया, जबकि युवा मुक्केबाज प्रीति पंवार को 54 किलो सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद कांस्य से संतोष करना पड़ा। टोक्यो ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने सेमीफाइनल में एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता थाईलैंड की बेसन मानिकोन को सर्वसम्मति से लिये गए फैसले में हराया।

दूसरी ओर ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकीं प्रीति को मौजूदा फ्लायवेट चैंपियन चीन की चांग युआन ने 5-0 से हराया। पहले तीन मिनट में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए घूंसे बरसाए, लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी। चीनी खिलाड़ी ने जबर्दस्त आक्रामकता दिखाते हुए उन्हें कोई मौका नहीं दिया। पहले दौर में पांच में से चार जज ने चीनी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला दिया। दूसरे दौर में प्रीति ने उसका डिफेंस तोड़ने की कोशिश की।

प्रीति को सिर के पीछे से मारने पर युआन को चेतावनी भी मिली। उसने आखिरी तीन मिनट में रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। वहीं, लवलीना ने थाईलैंड की मननीकोन बैसन को 5-0 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में अपना सिल्वर मेडल कम से कम पक्का कर लिया है। अगर वह फाइनल में जीतती हैं तो गोल्ड मेडल भी हासिल कर सकती हैं।