Home राज्यों से राजपूत समाज से बनाएं मुख्यमंत्री चेहरा : करणी सेना

राजपूत समाज से बनाएं मुख्यमंत्री चेहरा : करणी सेना

3

जयपुर.

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सिंह खिजुरी और सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह चितारा ने आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथम्भौर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता आयोजित की। प्रेसवार्ता के दौरान दिलीप सिंह खिजुरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि श्रीराजपूत करणी सेना अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से लगातार मांगें पूरी करने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार करणी सेना की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।

श्री राजपूत करणी एक बार फिर सरकार से अपनी 17 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि श्रीराजपूत करणी सेना द्वारा क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन करने, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने, पंचायतराज में सामान्य वर्ग को आरक्षण देने, ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 14 प्रतिशत करने, सहित 17 सूत्री मांगें हैं।

उन्होंने कहा कि श्रीराजपूत करणी सेना राजनीतिक पार्टियों से आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक राजपूत समाज के लोगों को टिकट देने और राजपूत समाज के किसी चेहरे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भी राजनीतिक पार्टियां सामान्य व्यक्ति को ही टिकट दें, अगर ऐसा नहीं होता है तो श्रीराजपूत करणी सेना उसका विरोध करेगी।

प्रेसवार्ता के दौरान दिलीप सिंह खिजुरी ने कहा कि श्रीराजपूत करणी सेना अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर आगामी पांच नवंबर को कुचामनसिटी में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी।