Home राज्यों से गढ़वा में बारिश से डैम का बढ़ा जलस्तर, किसानों को राहत

गढ़वा में बारिश से डैम का बढ़ा जलस्तर, किसानों को राहत

1

रांची.

रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाया रहा। वहीं 24 घंटे पहले कुछ इलाकों में बारिश से किसानों को राहत मिली। जिलांतर्गत सोनतटीय कांडी प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास में शनिवार शाम बारिश के कारण किसानों को राहत मिली। प्रखंड के डैम, आहर में जलस्तर बढ़ गया है। वहीं जिन गांवों में कच्ची सड़क है वहां कीचड़ होने से लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। बारिश के कारण प्रखंड के चटनियां डैम का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। साथ ही प्रखंड से होकर बहने वाली पंडी नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। बारिश के कारण गांव की कच्ची सड़कें कीचड़ से भर गए हैं। गांव के लोगों को कीचड़ भरे सड़कों से गुजरना मुश्किल हो रहा है।

बारिश नहीं होने के कारण 30 सितंबर तक जिले में महज 45 प्रतिशत हिस्से में ही धान की रोपनी हो सकी है। धान के लिए 55 हजार हेक्टेयर आच्छादन के विरूद्ध महज 24 हजार 772 हेक्टेयर में ही धान की रोपनी हो सकी है। उसके अलावा मकई का 27 हजार 200 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 24 हजार 506 हेक्टेयर, दलहन 44 हजार 800 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 30 हजार 655 हेक्टेयर में ही बुवाई हो सका। सभी फसलों का आच्छादन एक लाख 35 हजार 710 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 84 हजार 155 हेक्टेयर में ही आच्छादन हो सका है। जून महीने में जिलेभर में सामान्य वर्षापात का रिकॉर्ड 2777 मिमी का है। उसके विरूद्ध महज 860 मिमी ही बारिश हुआ।

वहीं जुलाई महीने में 7248 मिमी की जगह महज 2833 मिमी, अगस्त में 5564 मिमी की जगह 4155 मिमी व सितंबर महीने में 4070 मिमी की जगह 2884 मिमी ही बारिश हुई है। बारिश नहीं होने से जिलांतर्गत सभी जलाशयों में अबतक क्षमता के अनुरूप पानी जमा नहीं हुआ है। उसका असर खेतों के पटवन पर पड़ रहा है। किसानों को खेतों में लगी फसलों को बचाने में भी परेशानी हो रही है। जिलांतर्गत अन्नराज जलाशय योजना, दानरो जलाशय योजना (पनघटवा) और चिरका जलाशय योजना है।