Home मध्यप्रदेश बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक व्यक्ति को बाघ ने मौत के...

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक व्यक्ति को बाघ ने मौत के घाट उतार

2

उमरिया
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मानपुर परिक्षेत्र में एक व्यक्ति को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया है। लगातार बाघ के हमले से लोगों की मृत्यु हो रही है अभी हाल ही में बीते दिनों भी बाघ ने एक व्यक्ति का शिकार किया था। पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का है।

प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए प्रसिद्ध है। तीन महीने बाद अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोल भी दिया गया है। लेकिन अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र के बीच में बाघ ने एक व्यक्ति को मौत घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम घाट के निवासी राममिलन चौधरी पिता सेमली चौधरी (उम्र 64 वर्ष) है। बताया जा रहा है कि मृतक जंगल की तरफ गया हुआ था तभी रास्ते में बाघ मिला और उसने वृद्ध को मार दिया। जानकारी मिलते ही मानपुर वन क्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच जारी है।