Home राज्यों से डेंगू से बचाव के स्कूली बच्चों को बताएंगे उपाय

डेंगू से बचाव के स्कूली बच्चों को बताएंगे उपाय

4

जमशेदपुर

डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने बताया कि इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद असद, सर्विलांस विभाग के कर्मी सुशील तिवारी और मलेरिया इंस्पेक्टर श्रवण मलेरिया शामिल हैं।

टीम स्कूलों में जाकर बच्चों को डेंगू से बचाव, लार्वा की पहचान और उसे नष्ट करने का तरीका बता रही है। खास कर स्कूल, घर और खेलकूद मैदान के आसपास सर्वाधिक डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं। इस कारण बच्चों को बताया जा रहा है कि उक्त तीनों स्थान पर खुद से लार्वा सर्च कैसे करें और उसे परिजनों की मदद से नष्ट करें।