Home राज्यों से ट्रेन और दो बार फांसी से बचा तो अस्पताल में किया सुसाइड

ट्रेन और दो बार फांसी से बचा तो अस्पताल में किया सुसाइड

1

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के कांताडीह गांव निवासी मिंटू मांझी (23) ने शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शाम पांच बजे की है। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के कांताडीह गांव निवासी मिंटू मांझी (23) ने शुक्रवार को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना शाम पांच बजे की है। इससे इमरजेंसी में भर्ती मरीजों में अफरातफरी मच गई। बाथरूम गए सफाईकर्मी ने लाश देख होमगार्ड जवान को सूचना दी। इसके बाद साकची पुलिस ने एमजीएम पहुंचकर लाश को फंदे से नीचे उतारा।
मृतक के साथ कोई परिजन नहीं था। पुलिस ने पुरुलिया स्थित उसके गांव में परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, मिंटू पेशे से मजदूर था। जानकारी के मुताबिक, मिंटू ने इससे पहले शुक्रवार सुबह ट्रेन से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया था और उसके सिर में चोट आई थी। आदित्यपुर में रेल लाइन के किनारे वह जख्मी हालत में पड़ा था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए दोपहर दो बजे एमजीएम पहुंचाया, जहां उसका इलाज शुरू हुआ।