Home मध्यप्रदेश भारतीय वायु सेना की बैंड प्रस्तुति पर जमकर झूमे जनजातीय विद्यार्थी

भारतीय वायु सेना की बैंड प्रस्तुति पर जमकर झूमे जनजातीय विद्यार्थी

3

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भारतीय वायु सेना ने दी बैंड प्रस्तुति

भोपाल

भारतीय वायु सेना के 91वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना ने बावड़िया कला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ई.एम.आर.एस.) के सभागार में आकर्षक बैंड प्रस्तुति दी। भारतीय वायु सेना के बैंड नंबर 5, हेडक्वार्टर मेन्टेनेंस कमांड नागपुर एयरफोर्स से यहां प्रस्तुति देने पहुंचा। बैंड ने वारंट ऑफिसर दीपक वर्मा और एस. के. तिवारी के निर्देशन में शानदार प्रस्तुति दी। बैंड ने प्रस्तुति की शुरुआत देश के शहीद वीरों को श्रृद्धांजलि व सलामी देते हुए ‘ए वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू…’ गीत के साथ की। इसके बाद सार्जेंट प्रीतम ने फिल्मी गीत ‘जय हो…’ और ‘सुनो गौर से दुनिया वालों…’ गाया और बैंड की इन प्रस्तुतियों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद एच.एल. रावत के निर्देशन में सेक्साफोन पर आधारित ‘बैड रोमांस’ की प्रस्तुति दी। साथ ही, बैंड ने 70 और 80 के दशक के फिल्मी गीतों पर आधारित फ्यूजन ‘हिंद-ओल्डीज’ की प्रस्तुति दी। पुष्पा फिल्म के ‘श्रीवल्ली…’, ‘सेन्योरिटा…’ और ‘लंदन ठुमकदा…’ और ‘मैं निकला गड्डी लेके….’ जैसे कई फिल्मी गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। इन शानदार प्रस्तुतियों पर सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थी जमकर झूमे। बैंड ने श्रोताओं को भी एक गीत गाने का प्रस्ताव दिया जिसमें कबीर तरकशवार ने ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार…’ गीत गाया। बैंड ने अपनी प्रस्तुति का समापन ‘सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तां हमारा…’ गीत से किया। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अमित कुमार पॉल बतौर अतिथि उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. यशपाल सिंह ने वायु सेना के सभी जवानों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए। वायु सेना द्वारा विद्यालय में एक स्टॉल भी लगाया जिसमें विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना में केरियर के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को इससे संबंधित ब्रोशर, बुकलेट और पोस्टर्स भी वितरित किए गए।