Home खेल वर्ल्ड कप 2023 वॉर्म मैच के लिए गुवाहटी पहुंची टीम इंडिया, कुछ...

वर्ल्ड कप 2023 वॉर्म मैच के लिए गुवाहटी पहुंची टीम इंडिया, कुछ इस अंदाज में हुआ स्वागत

5

नई दिल्ली
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैचों के लिए गुवाहटी पहुंच गई है। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, वहीं भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को करेगी। मगर इस मेगा इवेंट से पहले सभी टीमों को 2-2 वॉर्म-अप मैच खेलकर परिस्थितियों में ढलने का मौका मिला है। भारत 30 सितंबर को अपना पहला वॉर्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी में खेलेगा। वहीं टीम इंडिया का अगला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम इंडिया के गुवाहटी पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया है। भारतीय टीम का स्वागत यहां बड़े ही शानदार अंदाज में किया गया। आप भी देखें वीडियो-

 
भारत ने गुरुवार यानी 28 सितंबर को अपने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव किया है। चोटिल अक्षर पटेल की जगह अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को स्क्वॉड में शामिल किया गाय है। अक्षर को एशिया कप 2023 के दौरान चोट लगी थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान फिट हो जाएंगे, मगर उनकी यह चोट ठीक होने में उम्मीद से ज्यादा समय ले रही है। ऐसे में बीसीसीआई ने अश्विन को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में स्क्वॉड में शामिल किया।

अक्षर पटेल हुए वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हो गया ऐलान

इंडिया वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन, सूर्यकुमार यादव.