Home खेल पाकिस्तान वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटा, स्क्वॉड से लेकर शेड्यूल तक...

पाकिस्तान वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटा, स्क्वॉड से लेकर शेड्यूल तक सब एक क्लिक में

2

नई दिल्ली

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए 27 सितंबर की रात को पाकिस्तान क्रिकेट टीम हैदराबाद पहुंची। हैदराबाद में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जोरदार स्वागत हुआ। अगले ही दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से पहले अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंची। पाकिस्तान को अपने दोनों प्रैक्टिस मैच और फिर वर्ल्ड कप के पहले दो ग्रुप मैच इसी मैदान पर खेलने हैं। पाकिस्तान टीम का हैदराबाद में जिस तरह से स्वागत किया गया, उससे कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी काफी ज्यादा खुश नजर आए। पाकिस्तान को अपना पहला प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर को ही खेलना है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। यह मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। इसके बाद पाकिस्तान को अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर खेलना है। पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच खाली स्टेडियम में कराया जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली और मोहम्मद वसीम जूनियर ने बॉलिंग कोच मार्न मोर्केल के साथ इस दौरान कुछ समय बिताया। इसके अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फील्डिंग की भी जमकर प्रैक्टिस की।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान स्क्वॉडः बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, सौद शकील, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हारिस राउफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर।

PAK प्लेयर्स का हैदराबाद में अप्रत्याशित स्वागत, बाबर का आया रिऐक्शन

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड, 29 सितंबर, हैदराबाद

पाकिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया, 03 अक्टूबर, हैदराबाद

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान वर्सेस नीदरलैंड, 6 अक्टूबर, हैदराबाद

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका, 10 अक्टूबर, हैदराबाद

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान, 14 अक्टूबर, अहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान, 20 अक्टूबर, बेंगलुरु

पाकिस्तान वर्सेस अफगानिस्तान, 23 अक्टूबर, चेन्नई

पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका, 27 अक्टूबर, चेन्नई

पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश, 31 अक्टूबर, कोलकाता

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड, 4 नवंबर, बेंगलुरु

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड, 11 नवंबर, कोलकाता

अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उसका मैच कोलकाता में खेला जाएगा।*