भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार (25 सितंबर) को 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। बीजेपी की इस लिस्ट की काफी चर्चा है क्योंकि इसमें इनमें तीन केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फगन सिंह कुलस्ते को उम्मीदवार बनाया है। तोमर दिमनी से, प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर और कुलस्ते निवास सीट से चुनाव लड़ेंगे।
इसके अलावा बीजेपी ने अपने सात सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया है। इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर सवाल उठा रही है। इसी बीच बुधवार को उज्जैन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा, "यह घबराहट का प्रमाण है। वह प्रयोग जो गुजरात में हुए थे कि सभी के टिकट काट दिए गए वह प्रयोग यहां भी हो सकता है। मुख्यमंत्री से लेकर जितने मंत्री हैं सबके टिकट कट सकते लेकिन हमें इससे मतलब नहीं है। जनता ने मन बना लिया है। 19 साल बाद अब इन्हें लाडली बहना याद आ रही है।"