मंडला
जिला मंडला विकास खंड नारायणगंज सर्वप्रथम प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया एवं चाय वा अल्पाहार कराया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत उद्घाटन दीप प्रचलित व पुष्प अर्पण कर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। स्वागत स्वागत जनपद अध्यक्ष आसाराम भारतीय जी का स्वागत राजा राम और लड़ी जी के द्वारा किया गया। जनपद उपाध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा जी का स्वागत जन अभियान परिषद विकासखंड संबंधित अनिल मेहरा जी के द्वारा किया गया । अविनाश शर्मा जी के द्वारा संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश में पैसा एक्ट लागू हुआ जो ग्राम स्तर पर पंचायत जनपद स्तर को सशक्त बनाने हेतु प्रेरित किया गया ।
माननीय अविनाश शर्मा जी के द्वारा वन संसाधन की प्रमुख प्रमुख बातें बताई गई एवं तेंदूपत्ता हेतु विस्तार से जानकारी दी गई। जनपद पंचायत नारायणगंज आसाराम भारतीय अध्यक्ष जी के द्वारा मार्गदर्शन देते हुए प्रशिक्षण को लेते हुए वह देने की बात अपने ग्राम को ग्राम सभा के माध्यम से समस्त जानकारी पंचायत ग्राम वासियों तक पहुंचाना। माननीय विकासखंड समन्यवक जन अभियान परिषद अनिल मेहरा सर जी के द्वारा पैसा अधिनियम की पृष्ठभूमि एवं इतिहास भारत का संविधान के भाग विशेषता को बताया गया तथा भाग अनुसूचित अनुच्छेद की जानकारी देते हुए पांचवी अनुसूची के बारे में बताया गया। वर्ष 1996 में भूरिया समिति की जानकारी दी गई पंचायत से संबंधित संविधान की भग्नो की अपबंधों का अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार करने का उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार अधिनियम मध्य प्रदेश में पांचवी अनुसूची लागू है जिला 10 एवं जनपद पंचायत 89 अनुसूच क्षेत्र की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी पीएस मरकाम जी के द्वारा शांतिबाद निवारण समिति के कार्यों पर चर्चा किया गया।।
उप निरीक्षक संजीव कुमार रुचि जी के द्वारा शांतिवाद निवारण समिति के द्वारा पुलिस तक समस्याओं को निराकरण की जानकारी दी गई।पैसा एक्ट विकासखंड समन्वयक जितेंद्र धुर्वे जी के द्वारा पैसा ग्राम सभा का गठन और संरचना अधिकार पेपर लोग समन्वय के द्वारा समितियां की जानकारी जिसमें शांति एवं बाल निवारण समिति की जानकारी को विस्तार से जानकारी दी। वन संसाधन समिति की विस्तार पूर्वक जानकारी।
तेंदूपत्ता संग्राम समिति पर जानकारी।
समितियां के अलग-अलग कार्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।सदस्य समिति शिक्षा और स्वास्थ्य किस प्रकार ग्राम पंचायत में कार्य करेगी पर जानकारी दी गई।मातृ सहयोगिनी समिति किस प्रकार कार्य कर रहे हैं कितने सदस्य समिति में होते हैं क्या कार्य करते हैं उनकी जानकारी दी गई ।माननीय राकेश अग्रवाल परामर्श दादा जी के द्वारा पैसा के बारे में जानकारी दी गई एवं प्रशिक्षण को प्रभावी बनाया गया पंचायती राज एवं पेसा एक्ट के अधिकारों पर चर्चा किया गया।
प्रश्नोत्तरी संवाद कार्यक्रम किया गया है ग्रुप डिस्कशन एवं समस्या समाधान के माध्यम से प्रतिभागियों के समस्त प्रश्न विकासखंड संबंधित कर के माध्यम से उनके प्रश्नों की सही जानकारी प्रदान की गई साथी मास्टर चैनल के द्वारा प्रतिभागियों से कृष्ण एवं समस्या पर चर्चा किया गया ।
माननीय परामर्शदाता वीरेंद्र अग्रवाल जी के द्वारा अध्ययन भ्रमण संबंधित ग्राम पंचायत के मजरा ,टोला के अध्ययन हेतु ग्राम पंचायत पड़रिया में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पैसा को सहेजने हेतु वीरेंद्र अग्रवाल सर के द्वारा परंपराओं की व्यवस्था की व्याख्या की गई। पी आर ए (ग्रामीण सहभागिता आकलन) प्रशिक्षाथीयों को प्रशिक्षण स्थल से ग्राम पंचायत पड़रिया में लाया गया जहां ग्रामीणों के सदस्य के सहयोग से PRA किया गया।
समापन कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण एवं आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित मास्टर ट्रेनर जन अभियान परिषद बीसी सर अनिल कुमार मेहरा जी , पेसा एक्ट बीसी सर जितेंद्र धुर्वे जी , राकेश अग्रवाल जी ,वीरेंद्र अग्रवाल जी, सुरेश सोनी, परामर्शदाता चंद्रकला पटेल जी ,संतोषी जी नवांकुर संस्था इंद्रा उइके अमरनाथ मरकाम जी,अमोल कूदपे जी cmcldp छात्राएं पैसा एक समिति अध्यक्ष सचिव एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष उपस्थित हुए।