रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आदिवासियों के लिए 'सरना' धार्मिक कोड को मान्यता देने की मांग की।
सोरेन ने कहा कि राज्य में आदिवासियों की आबादी पिछले आठ दशकों में 38 प्रतिशत से घटकर 26 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा, ''आदिवासियों के पारंपरिक धार्मिक अस्तित्व की रक्षा की चिंता… निश्चित रूप से एक गंभीर प्रश्न है। आज आदिवासी/सरना धार्मिक कोड की मांग उठ रही है ताकि प्रकृति की पूजा करने वाले ये आदिवासी समुदाय अपनी पहचान को लेकर आश्वस्त हो सकें।''
सोरेन ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ''वर्तमान में जब कुछ संगठन समान नागरिक संहिता की मांग उठा रहे हैं तो ऐसे में आदिवासी/सरना समुदाय की इस मांग पर सकारात्मक पहल उनके संरक्षण की दिशा में निश्चित रूप से अनिवार्य है।'' इससे पूर्व झारखंड विधानसभा ने सर्वसम्मति से जनगणना में 'सरना' को एक अलग धर्म के रूप में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव को पारित किया था।