Home मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का नया भवन 9 मंजिला होगा बनेंगे 60 कोर्ट रूम

उच्च न्यायालय का नया भवन 9 मंजिला होगा बनेंगे 60 कोर्ट रूम

3

जबलपुर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर के बाद जबलपुर पहुंची । वे शाम 4 बजे जबलपुर पहुंच आईआईटीडीएम आडिटोरियम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नए भवन की आधारशिला रखी । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का अत्याधुनिक नया भवन जल्द ही आकार लेगा। हाईकोर्ट का नया भवन नौ मंजिला होगा, साथ में दो बेसमेंट बनेंगे।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का अत्याधुनिक नया भवन जल्द ही आकार लेगा। हाईकोर्ट का नया भवन नौ मंजिला होगा, साथ में दो बेसमेंट बनेंगे। सूत्रों के अनुसार नए भवन में कुल 60 कोर्ट रूम बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन पहले चरण में 31 कोर्ट रूम बनाए जाएँगे। नया भवन एक लाख 14 हजार 108 वर्गमीटर में निर्मित होगा। विधि विभाग ने 10 अगस्त 2023 को इसके लिए 460 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। दोनों बेसमेंट में 4 सौ कार पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग (भवन) द्वारा किया जाएगा।

नौ मंजिला भवन के प्रत्येक तल में कोर्ट रूम के अलावा अधिवक्ताओं, शासकीय अधिवक्ताओं, पक्षकारों की सुविधा के लिए आवश्यक हॉल बनेंगे। रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग रूम के अलावा अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, फायर अलार्म, फायर फायटिंग सिस्टम, सीसीटीवी, डेटा नेटवर्किंग, ऑडियो-विश्युअल सिस्टम जैसी सुविधाएँ भी रहेंगी। गौरतलब है कि पुरानी जिला अदालत व अन्य वर्तमान भवनों को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा।

भूतल में वकीलों के लिए बनेगा बार रूम

नए भवन के भूतल पर अधिवक्ताओं के लिए पुरुष बार रूम, महिला बार रूम, सीनियर एडवोकेट बार रूम, डाटा सेंटर, काॅन्फ्रेंस रूम और मल्टिपर्पस हॉल का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा भूतल पर ही कैंटीन भी बनाई जाएगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया  शिलान्यास

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 सितंबर को हाईकोर्ट की एनेक्सी बिल्डिंग का शिलान्यास किया । यह कार्यक्रम ट्रिपल आईटीडीएम में शाम साढ़े चार बजे शुरू हुआ । भूमिपूजन पुरानी जिला अदालत में हुआ । भूमिपूजन कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चीफ जस्टिस रवि मलिमठ व महाधिवक्ता प्रशांत सिंह भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें