Home खेल वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी 10 टीमों का ऐलान, ये 150...

वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी 10 टीमों का ऐलान, ये 150 खिलाड़ी खेलेंगे मेगा इवेंट

8

नई दिल्ली

भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी 10 टीमों का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट के शुरू होने से करीब एक सप्ताह पहले दो देशों ने अपनी टीम घोषित की, जिनमें श्रीलंका और बांग्लादेश का नाम शामिल है। इसी के साथ टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों का ऐलान हो गया। उन्हीं के बारे में जान लीजिए कि किस टीम में कौन सा खिलाड़ी शामिल है।  

बता दें कि सभी टीमों को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 28 सितंबर तक करना था और 26 सितंबर तक सभी ने अपनी टीम घोषित कर दी हैं। 28 सितंबर तक बिना किसी अप्रूवल के टीम में बदलाव किया जा सकता है। इसके बाद टीम में बदलाव के लिए बोर्ड को आईसीसी से अनुमति लेनी होगी। इस बार वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीम हिस्सा ले रही है।

सभी देशों की टीमें इस प्रकार हैं  

अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा और मिचेल स्टार्क।

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव।

नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बैस डिलीड, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकरन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम।

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जैनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन और लिजाड विलियम्स।

श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, दुनिथ वेललागे, कासुन रजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका

ट्रेवलिंग रिजर्व: चमिका करुणारत्ने