भोपाल
प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही जनआक्रोश यात्रा में जहां उसके नेता भाजपा सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं, वहीं वे कमलनाथ द्वारा दी गई 11 गारंटी के साथ वादे भी कर रहे हैं।
कमलनाथ की 15 महीने की सरकार के दौरान हुए कामकाज को भी बता रहे हैं। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने उज्जैन जिले के बड़नगर में कहा कि भाजपा सरकार किसानों को लेकर बड़ी-बड़ी बाते करती है, लेकिन क्या उनकी दुगनी आय हो सकी, बल्कि उनकी आय कम हो गई।
किसान कर्ज में डूबता जा रहा है, लेकिन इस सरकार को किसानों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है। कमलनाथ की सरकार में किसानों का कर्ज माफ किया गया था। अब फिर किसानों का कर्ज कांग्रेस की सरकार माफ करेगी।
इसलिए इस बार भाजपा को इस क्षेत्र से बाहर कर कांग्रेस को जिताना है, ताकि किसानों को कर्ज से मुक्ति मिल सके, बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। वहीं अरुण यादव ने बुंदेलखंड की यात्रा में कहा कि कांग्रेस को कहती है वह करती है। हमने किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था, 27 लाख किसानों का कर्ज माफ भी हुआ,लेकिन कमलनाथ की सरकार गिरा दी गई।