Home राजनीति जनआशीर्वाद यात्रा ने अभी तक 10 हजार किमी का सफर किया, समापन...

जनआशीर्वाद यात्रा ने अभी तक 10 हजार किमी का सफर किया, समापन सोमवार को

1

भोपाल

भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा अब तक दस हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुकी है। इस दौरान अब तक इस यात्रा में 223 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर लिया है। इस यात्रा का समापन सोमवार को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। सभी यात्राएं अब भोपाल के आसपास तक आ चुकी है।  पांचों यात्राओं ने कुल मिलाकर अब तक दस हजार 508 किलोमीटर का रास्ता तय कर लिया है। इस दौरान 56 संगठनात्मक जिलों को भी यात्रा ने कवर किया है।

यात्रा क्र्रमांक एक
विंध्य से शुरु हुई इस यात्रा  ने अब तक 13 जिले कवर किए हैं। यह यात्रा 48 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजर चुकी है। यह यात्रा सबसे पहले शुरू हुई थी। इस यात्रा में ने अब तक दो हजार तीन सौ 43 किलोमीटर तक का सफर तय कर लिया है।  यह यात्रा सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले तक पहुंच चुकी है।

यात्रा क्रमांक दो
महाकौशल के मंडला से शुरू हुई इस यात्रा ने अब तक 10 जिले कवर कर लिए हैं। इस दौरान यह यात्रा 46 विधानसभा क्षेत्रों में होकर गुजर चुकी है। कुल 18 दिन चली इस यात्रा ने 2 हजार 65 किलोमीटर का रास्ता तय किया है। यह यात्रा शहडोल, डिंडौरी, जबलपुर नगर, जबलपुर ग्रामीण, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर और दमोह जिलों से निकल चुकी है।

यात्रा क्रमांक तीन
इंदौर संभाग की इस यात्रा ने 17 दिन में भाजपा संगठन के दस जिले कवर कर लिए हैं। यात्रा अब तक 1 हजार 888 किलोमीटर चल चुकी है। जिसमें 42 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया। यह यात्रा खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगौन, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर ग्रामीण, इंदौर शहर, देवास जिले तक पहुंच चुकी है।

यात्रा क्रमांक चार
मालवा क्षेत्र की यह यात्रा 19 दिन में 44 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंची है। इस दौरान यात्रा ने 12 जिलों को कवर किया। यात्रा 22 सौ किलोमीटर की दूर तक कर चुकी है। यात्रा नीमच से शुरू होकर मंदसौर, रतलाम, उज्जैन ग्रामीण, उज्जैन शहर, राजगढ़, आगर मालवा, शाजापुर, सीहोर, हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम जिलों को कवर कर चुकी है।

यात्रा क्रमांक पांच
ग्वालियर-चंबल संभाग की यह यात्रा श्योपुर से शुरू हुई थी। इस यात्रा ने 18 दिन में 43 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया है। यात्रा दो हजार 12 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। इस दौरान यात्रा श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर नगर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा और रायसेन जिलों को कवर कर चुकी है।