Home मध्यप्रदेश डीजीपी सक्सेना ने त्यौहार पर चौकस निगरानी करने के निर्देश दिए

डीजीपी सक्सेना ने त्यौहार पर चौकस निगरानी करने के निर्देश दिए

1

भोपाल

डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने सभी रेंज के एडीजी, आईजी और पुलिस अधीक्षकों को त्यौहार पर चौकस निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने  वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग की। इस बैठक में एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार भी मौजूद थे। डीपीजी ने कहा कि गणेश उत्सव के साथ ही डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी, अनंत चतुर्दशी, नवरात्रि, दशहरा पर्वो पर शांति एवं कानून व्यवस्था बहाल रहे।

उन्होंने कहा कि त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाने के लिए गंभीरता से योजना तैयार करें। अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी करते रहें। वीआईपी के आगमन पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी बनाए रखना है।

उन्होंने कहा कि त्यौहारों को लेकर सभी जिलों को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। पुलिस अधीक्षक लगातार अपने बल की समीक्षा करते रहें। थाना स्तर के अलावा बीट और मोहल्ला स्तर पर भी शांति समिति की बैठक आयोजित की जाए। बीट स्तर पर इंटेलीजेंस को अत्याधिक सक्रिय रखें।