ईको-पार्क का लोकार्पण समारोह 24 सितम्बर को
ईको-पार्क के विकास में जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल की महत्वपूर्ण भूमिका
भोपाल
रीवा में पर्यटन की गतिविधियों को नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से ईको-पार्क का निर्माण किया गया है। सैर-सपाटे की गतिविधियों के साथ ईको-पार्क में आधुनिक एडवेंचर गतिविधियों को भी प्रमुखता दी गयी है, जो हर उम्र के सैलानियों को आकर्षित करेगी। ईको-पार्क का लोकार्पण रीवा में 24 सितम्बर को शाम 5:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसम्पर्क तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे। उल्लेखनीय है कि ईको-पार्क की परिकल्पना एवं विकास में जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। रीवा जिले में महानगर की तर्ज पर विकसित होने वाला प्रदेश का यह पहला ईको-पार्क होगा। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र सहित क्षेत्रीय विधायक तथा स्थानीय जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम में सुसायली कांबले, ऋषि सिंह और सुहर्षी मड द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी।
पर्यटन के क्षेत्र में रीवा का ईको-पार्क नया आयाम स्थापित करेगा : जनसंपर्क मंत्री शुक्ल
जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल ने कहा कि ईको-पार्क से रीवा में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा। बीहर नदी के तट में स्थित ईको-पार्क प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध है। ईको-पार्क की परिकल्पना में देश के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को भी ध्यान में रखकर सुविधाएँ विकसित की गई हैं। यह रीवा को देश के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र में भी पहचान प्रदान करेगा।
मध्यप्रदेश ईको-पर्यटन विकास बोर्ड एवं रीवा लीजर प्रायवेट लिमिटेड के मध्य रीवा शहर में बीहर ईको-पर्यटन एवं एडवेंचर पार्क का निर्माण डीबीएफओटी मॉडल पर जन-भागीदारी से किया गया है। रीवा शहर से निकलने वाली बीहर नदी के टापू पर 5.20 हेक्टेयर भूमि पर ईको-पार्क विकसित किया गया है। ईको-पार्क में सभी के मनोरंजन और सुकून की जरूरी चीजें उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया गया है। प्राकृतिक वातावरण के साथ ईको-पार्क में एडवेंचर स्पोर्ट्स गतिविधियाँ भी विकसित की गयी हैं। ईको-पार्क में जिप लाइन, स्काई साइकिलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कमाण्डो क्रॉसिंग, बर्मा ब्रिज, रोप कोर्स, छोटे बच्चों के लिये अत्याधुनिक झूले के साथ कई मनोरंजक सुविधाएँ हैं। पर्यटकों के लिये शानदार विश्व-स्तरीय कैफे, मल्टी क्यूजिन रेस्टोरेंट हैं। साथ ही विंध्य और मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भी पर्यटक उठा सकेंगे।