Home खेल  भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कुछ देर में होगा शुरू 

 भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कुछ देर में होगा शुरू 

3

नई दिल्ली 

 भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे। पैट कमिंस ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्‍मीद है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अब तक कुल 146 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया का हेड टू हेड में पलड़ा भारी है, जिसने 82 मैच जीते हैं। भारतीय टीम 54 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला है। वहीं दोनों टीमों के बीच मोहाली में कुल 5 मैच खेले गए हैं। कंगारू टीम ने यहां चार मैच जीते हैं, जबकि भारत केवल एक मैच में विजयी रहा है।
 
भारत ने आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 10 में जीत और छह में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम ने मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में कुल सात वनडे खेले हैं। इनमें टीम ऑस्ट्रेलिया ने छह मैचों में जीत दर्ज की।
 
दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 – इशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (कप्‍तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11 – डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्‍स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्‍टोइनिस, पैट कमिंस (कप्‍तान), स्‍पेन्‍सर जॉनसन, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।