बंगलादेश में डेंगू के 3,015 नए मामले
ढाका
बंगलादेश में डेंगू के 3,015 नए मामले सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हुयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने बताया कि नए मामले सामने आने से इस वर्ष अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,76,810 हो गयी है और मृतकों की संख्या बढ़कर 850 तक पहुंच गयी है। इससे पहले, डीजीएचएस ने दो सितंबर को ने 21 मरीजों की मौत की सूचना दी थी।
डीजीएचएस आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में 71,976 और जुलाई में 43,854 के बाद सितंबर में अब तक डेंगू के 53,002 मामले दर्ज किए गए। डीजीएचएस ने बताया कि इस साल अब तक देश में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 1,65,680 है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 2,833 नए मरीज ठीक हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जून-सितंबर की मानसून अवधि में देशभर में डेंगू बुखार का प्रकोप देखा जा रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कोविड-19 के देश पर प्रभाव की जांच की घोषणा की
कैनबरा
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के देश पर प्रभाव की जांच की घोषणा की है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ और स्वास्थ्य और वृद्ध देखभाल मंत्री मार्क बटलर ने इस जांच का शुभारंभ किया। सरकार ने कहा है कि इसके तहत जनवरी 2020 से कोविड 19 के स्वास्थ्य और शासन पर प्रभाव की जांच की जाएगी और यह परामर्श देगा कि भविष्य में देश में इस तरह की महामारियों के लिए कैसे तैयारी की जा सकती है।
अल्बानीज़ ने एक संयुक्त बयान में बटलर से कहा, “यह जांच सरकार पर इसके प्रभाव को देखेगी और सलाह देगी कि क्या कारगर रहेगा कि भविष्य में किसी भी सबसे खराब परिस्थिति से आस्ट्रेलियाई लोगों को बचाने के लिए हम क्या कर सकते हैं।” जांच आर्थिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक स्वतंत्र पैनल द्वारा की जाएगी। यह पैनल 12 महीने तक काम करेगा, इसकी अंतिम रिपोर्ट 30 सितंबर 2024 तक सामने आयेगी।
हम हर दिन इजरायल से संबंध सामान्य बनाने के करीब पहुंच रहे हैं : मोहम्मद बिन सलमान
वाशिंगटन
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि उनका देश इजरायल से संबंध सुधारने की दिशा में हर दिन आगे बढ़ रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि फलस्तीनियों के साथ व्यवहार एक “बहुत महत्वपूर्ण” मुद्दा बना हुआ है जिसे हल किया जाना है। उन्होंने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में यह बात कही।
सऊदी अरब अमेरिका के साथ एक बड़े समझौते पर चर्चा कर रहा है जिसमें वह अमेरिका से रक्षा समझौते और अपने नागरिक परमाणु कार्यक्रम को विकसित करने में सहायता के बदले इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य बनाएगा। सउदी अरब ने कहा है कि किसी भी सौदे के लिए फलस्तीनियों के देश के निर्माण की दिशा में बड़ी प्रगति की आवश्यकता होगी।
प्रसारित ‘स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बेयर’ में सलमान से पूछा गया कि सऊदी अरब इजरायल से रिश्ते सामान्य बनाने के लिए क्या कर रहा है, तो उन्होंने कहा, “हमारे लिए फलस्तीन का मुद्दा काफी महत्वपूर्ण है।
हम इसे हल करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा, “हमें ये देखना होगा कि हमें कहां जाना है। हमें उम्मीद है कि हम एक ऐसे मुकाम पर पहुंचेंगे, जहां फलस्तीनियों का जीवन आसान होगा जबकि इजरायल मध्यपूर्व में एक बड़ा खिलाड़ी होगा।” उन्होंने वार्ताएं निलंबित होने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया और कहा, “हर दिन, हम करीब पहुंच रहे हैं”