Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री चौहान की दृढ़ इच्छाशक्ति से विन्ध्य को विकास के नए आयाम...

मुख्यमंत्री चौहान की दृढ़ इच्छाशक्ति से विन्ध्य को विकास के नए आयाम मिले : मंत्री शुक्ल

3

जनसम्पर्क मंत्री ने 15 करोड़ 37 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमि-पूजन

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा परिसर में 27.74 करोड़ रुपए लागत के नवीन भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया। जनसम्पर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने 15 करोड़ रुपए की लागत से परिसर में छात्रावास भवन, विश्वविद्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के आवास और 37 लाख रुपए की लागत के जिम एवं अन्य खेल सुविधाओं का भूमि-पूजन किया।

जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान की दृढ़ इच्छाशक्ति और विन्ध्य के प्रति विशेष लगाव के कारण क्षेत्र को अनेक सौगातें मिली हैं। आज माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, रीवा को नवीन भवन का उपहार मिला है। पदभार ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री जी ने 45 करोड़ रूपए की कार्य-योजना को पुन: मंजूरी दी। पत्रकारिता विश्वविद्यालय का रीवा परिसर पत्रकारिता का उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा। जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल ने कहा कि 2016 में विश्वविद्यालय का रीवा केन्द्र शुरू हुआ था। यह परिसर कम्प्यूटर एवं पत्रकारिता में प्रदेश ही नहीं देश का सबसे प्रमुख संस्थान बनेगा। इस परिसर का मूल प्राण यहाँ के विद्यार्थी हैं। विद्यार्थी यहाँ से संस्कारित शिक्षा लेकर संस्थान का नाम रोशन करें। समारोह में कुलपति प्रो के.जी. सुरेश, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे।