Home मध्यप्रदेश राइडर्स इन द वाइल्ड का द्वितीय संस्करण शुरुआत, 1400 किलोमीटर की साहसिक...

राइडर्स इन द वाइल्ड का द्वितीय संस्करण शुरुआत, 1400 किलोमीटर की साहसिक यात्रा पर रवाना हुए 25 बाइकर्स

2

भोपाल

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने बुधवार को राइडर्स इन द वाइल्ड का द्वितीय संस्करण शुरुआत की। इस आयोजन के तहत पच्चीस सुपर बाइकर्स भोपाल के सैर सपाटा से पचमढ़ी, तामिया, बांधवगढ़ , भीमबैठका होते हुए चौदह सौ किलोमीटर की साहसिक यात्रा पर रवाना हुए। इन बाइकर्स को पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भोपाल के सैर-सपाटा से सुबह आठ बजे ये सभी पच्चीस सुपर बाइकर्स इस साहसिक यात्रा पर रवाना हुए। पीएस शुक्ला ने सभी को यहां से रवाना होने से पहले इस साहसिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। शुक्ला ने कहा कि इस साहसिक यात्रा के जरिए प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रौशन होगा और पर्यटक मध्यप्रदेश को जानेंगे।

ये सभी 25 सुपर बाइकर्स द्वारा भोपाल से पचमढ़ी, सतधारा, तामिया पातालकोट, पेंच नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, भेड़ाघाट, भीम बैठका का भ्रमण करते हुए वापिस भोपाल तक लगभग 1400किलोमीटर का भ्रमण करते हुए 27 सितंबर को वापस भोपाल लौटेंगे।

यह सुपर बाइकर्स  चंडीगढ़, बडोदरा, अहमदाबाद, नागपुर, मुम्बई, इन्दौर, देवास, एटा इत्यादि शहरों से हैं एवं इनके द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक से भ्रमण किये जाने का अनुभव है। इनके द्वारा बीएमडब्ल्यू डुकाटी, हायाबुसा, हार्ले डेविडसन जैसी सुपर बाइक से निर्धारित स्थलों का भ्रमण किया जा रहा है।