Home देश पीएम मोदी ने कहा- ‘यही समय है, सही समय है’, हमें देश...

पीएम मोदी ने कहा- ‘यही समय है, सही समय है’, हमें देश को विकसित बनाना है

4

नई दिल्ली
संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। विशेष सत्र की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में हो रही है । आज मोदी सरकार सदन में महिला आरक्षण बिल पेश करने वाली है । सूत्रों के मुताबिक महिला आरक्षण बिल आज लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पेश करेंगे लेकिन इससे पहले सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने वहां पर संबोधित किया है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हॉल में अपने संबोधन में कहा क‍ि 'आज हम विकसित भारत के संकल्‍प को दोहराने, संकल्‍पबद्ध होने और उसको परिपूर्ण करने के प्रति जी जान से जुटने के लिए नए संसद भवन में जाएंगे।'

आजादी के पूर्व ये खंड एक प्रकार से लाइब्रेरी के रूप में इस्‍तेमाल होता था, लेकिन बाद में संविधान सभा की बैठक शुरु हुई है और हमारे संविधान ने यहां आकार लिया। 1947 में अंग्रेजी हुकुमत ने सत्‍ता हस्‍तांतरण किया, उस प्रकिया का भी साक्षी ये सेंट्रल हॉल है. इसी हॉल में भारत के तिरंगे, राष्‍ट्रगान को अपनाया गया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि'मैंने लाल किले से कहा था- 'यही समय है, सही समय है', एक के बाद एक घटनाओं पर नजर डालें तो हर एक घटना इस बात की गवाह है कि आज भारत एक नई चेतना के साथ जाग चुका है. भारत एक नई ऊर्जा से भर गया है। यही चेतना और ऊर्जा करोड़ों लोगों के सपनों को संकल्प में बदल सकती है, उन संकल्पों को हकीकत में बदल सकती है।'