Home व्यापार LIC के एजेंट के लिए Good news, सरकार के इन 4 बड़े...

LIC के एजेंट के लिए Good news, सरकार के इन 4 बड़े ऐलान से बल्ले-बल्ले

2

नईदिल्ली

अगर आप देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) के कर्मचारी हैं या फिर इसके साथ एजेंट के रूप में जुड़े हुए हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, सरकार ने कई लाभों का ऐलान कर दिया है, जो कर्मचारियों के साथ ही एजेंटों को भी मिलेंगे. इनमें ग्रेच्युटी लिमिट में बढ़ोतरी, एजेंट रीन्यूएबल कमीशन, टर्म इंश्योरेंस कवर और एक समान फैमिली पेंशन शामिल हैं.

13 लाख LIC एजेंटों को होगा फायदा
वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एक्स पर ट्वीट के माध्यम जानकारी शेयर की है. इसमें लिखा है कि मिनिस्ट्री द्वारा LIC एजेंटों और कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दे दी गई है. इससे कंपनी के एक लाख से ज्यादा रेग्युलर कर्मचारियों और 13 लाख से अधिक एजेंटों  को लाभ होगा. LIC की ओर से कहा गया है कि ये वो एजेंट और कर्मचारी हैं, जो कि एलआईसी के विकास और भारत में बीमा पैठ को गहरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

   
वित्त मंत्रालय ने की ये घोषणाएं

पहली घोषणा
सोमवार को वित्त मंत्रालय द्वारा किए गए ट्वीट में पोस्ट किए गए एक नोटिफिकेशन में एलआईसी एजेंटों और कर्मचारियों के लिए किए गए लाभकारी उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी शेयर की गई है. इसके मुताबिक, LIC Agents के लिए ग्रेच्युटी लिमिट (Gratuity Limit) को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. इस फैसले से कंपनी के एजेंटों की वर्किंग कंडीशन्स में सुधार होगा और उन्हें ज्यादा फायदा मिलेगा.

दूसरी घोषणा
एलआईसी एजेंटों की ग्रेच्युटी लिमिट को बढ़ाने के साथ ही सरकार ने उन्हें एक और लाभ दिया है. वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो एलआईसी एजेंट्स दोबारा नियुक्ति के बाद आते हैं, उन्हें रीन्यूअल कमीशन के लिए पात्र बनाने को मंजूरी दे दी है, इससे उन्हें बढ़ी हुई वित्तीय स्थिरता मिल सकेगी. गौरतलब है कि फिलहाल एलआईसी एजेंट्स किसी भी पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए किसी भी कारोबार के लिए रीन्यूएबल कमीशन के लिए पात्र नहीं होते हैं.

तीसरी घोषणा
सरकार ने एलआईसी एजेंट्स के लिए टर्म इंश्योरेंस (LIC Agents term Insurance) के कवर को बढ़ाने का भी ऐलान किया है. इसके तहत इसकी रेंज 3000-10,000 से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दी गई है. इसके जरिए सरकार ने एजेंट के रूप में एलआईसी के साथ काम कर रहे लोगों के परिवार को आर्थिक सुरक्षा की गारंटी देने का काम किया है.

चौथी घोषणा
सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि LIC Employees को एक समान 30 फीसदी की दर से फैमिली पेंशन का फायदा मिलेगा. मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि ये कल्याणकारी उपाय एलआईसी एजेंटों और कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होंगे और उनकी वर्किंग कंडीशन को सुधारेंगे.