Home Uncategorized मंत्री शुक्ल ने लाड़ली बहना आवास योजना के हितग्राहियों के फार्म भरवाए

मंत्री शुक्ल ने लाड़ली बहना आवास योजना के हितग्राहियों के फार्म भरवाए

1

रीवा जिले के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को मिलेगा योजना का लाभ

भोपाल

जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं की लाड़ली बहना आवास योजना को महिला कल्याण की अनूठी पहल बताया। रीवा जिले में लगभग एक लाख हितग्राहियों को इस नयी आवास योजना से पक्के आवास मिलेंगे। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को अब 450 रुपए में गैस सिलेण्डर रिफिल किया जा रहा है। इसके भी आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। सभी आवेदन-पत्र गांव में ही भरे जाएंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया। जनसंपर्क मंत्री शुक्ल, स्थानीय जन-प्रतिनिधि रीवा कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम में रीवा विकासखण्ड के ग्राम दुआरी की हितग्राही आशा साकेत, सीता यादव, बिन्नू साकेत, राजकली यादव तथा शकुंतला यादव के आवेदन पत्र भरवाए गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here