Home मनोरंजन दक्षिण भारतीय अभिनेत्री चित्रा का निधन

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री चित्रा का निधन

345

चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री चित्रा का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। नजदीकी पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में काम करने वाली 56 वर्षीय अभिनेत्री के परिवार में पति और एक बेटी है। तेल के एक बहुत बड़े ब्रांड से जुड़ने के कारण चित्रा को ‘नल्लनई’ के नाम से भी जाना जाता था। चित्रा ने चेन्नई में सालीग्राम स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पारिवारिेक सूत्रों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार आज ही होगा। चित्रा का जन्म केरल के कोच्चि शहर में हुआ था और उन्होंने 1990 के दशक में अपने बेहतरीन अभिनय के जरिए तमिल फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने रजनीकांत, सरथकुमार और प्रभु समेत कई अन्य दिग्गज अभिनेताओं के साथ कई फिल्मों में काम किया। चित्रा ने 1975 में निर्देशक के बालाचंदर की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ में एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। चित्रा ने कमल हासन और श्रीविद्या जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया। उन्होंने कई मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। चित्रा ने कई टीवी धारावाहिकों में कार्य किया। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, कांग्रेस नेता वी डी सतीशन, भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन और अन्य नेताओं ने दिग्गज अभिनेत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है।