Home राजनीति पिनराई विजयन माकपा विधायक दल के नेता चुने गए

पिनराई विजयन माकपा विधायक दल के नेता चुने गए

93

तिरुवनंतपुरम। माकपा के वरिष्ठ नेता पिनराई विजयन मंगलवार 18 मई 2021 को पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए। इसके साथ ही उनका लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा को विजयन के नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट में 11 नए चेहरों को शामिल किया है। माकपा ने एक बयान में कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के मुख्यालय एकेजी सेंटर में हुई पार्टी की बैठक में विजयन को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चुना गया। बयान के अनुसार, वरिष्ठ नेता एलमाराम करीम की अध्यक्षता में हुई पार्टी की राज्य समिति की बैठक में शैलजा को पार्टी का सचेतक नियुक्त करने का फैसला लिया गया। गौरतलब है कि विजयन ने छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को लगातार दूसरी बार जिताकर इतिहास रचा था। राज्य के इतिहास में 40 साल बाद ऐसा हुआ है कि किसी मोर्चे को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिये विधानसभा चुनाव में जीत मिली है।