रायपुर। कोरोना के इस संकट काल में लोगों को घर बैठे विशेषज्ञों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सलाह प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई वर्चुअल टेली ओपीडी सेवा का लाभ पहले दिन 17 मरीजों ने उठाया। इन लोगों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से वीडियो कॉल के जरिये अपनी समस्या बताकर विशेषज्ञों से सीधे सलाह प्राप्त की। पहले दिन मेडिसिन विभाग से डॉ. डी. पी. लकड़ा, आर्थाेपेडिक विभाग से डॉ. विनित जैन, रेस्पिरेटरी (श्वसन) रोग विभाग से डॉ. आर. के. पंडा, मनोरोग विभाग से डॉ. एम. के. साहू तथा त्वचा रोग विभाग से डॉ. गरिमा शर्मा ने मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का समाधान किया। 35 वर्षीय पारूल शर्मा ने डॉ. डी. पी. लकड़ा से पूछा डॉक्टर मुझे घबराहट, बैचेनी और कमजोरी लगती है, कोविड टेस्ट कराया लेकिन निगेटिव आया, मैं क्या करूं ? तब डॉक्टर ने बताया कि आप अपना ब्लड प्रेशर चेक करें और जिंक की टैबलेट लेते रहें। पौष्टिक आहार का सेवन करें और शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखें। इसके लिये मौसमी फलों का सेवन करें। सालिक ने अपने माता-पिता के पोस्ट कोविड पीरियड के दौरान हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी देकर उचित उपचार की सलाह प्राप्त की। बता दें डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के टेली कंसल्टेशन सेंटर के जरिये आज से वर्चुअल ओपीडी सेवा की शुरूआत हो गई है। लोग स्मार्टफोन व इंटरनेट के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) आॅनलाइन जुड़कर अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों से सीधे स्वास्थ्य संबंधी परामर्श सेवा निशुल्क ले सकते हैं।