रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सैनिटाइजर पीने से दो लोगों की मौत हो गई है तथा दो अन्य बीमार हैं। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि शहर के गोल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजीव आवास में सैनिटाइजर पीने से 40 वर्षीय राजू छुरा और विजय कुमार चौहान की मौत हो गई है तथा अनिल छेड़या और चंदन तिवारी बीमार हो गए हैं। बीमारों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद है। शराब नहीं मिलने से चारों लोगों ने नशे के लिए सैनिटाइजर पी लिया। बाद में जब उनकी हालत बिगड़ी तब उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में बीमार दो लोगों का इलाज किया जा रहा है। दोनों की हालत स्थिर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे जांच की जा रही है।