Home छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव के नाम...

राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

165

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अफसरों ने जज प्रोटेक्शन एक्ट का पालन कराने की मांग उठाई है। गुरुवार 1 अप्रैल 2021 को राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्य सचिव के नाम उप सचिव श्रीमती जयश्री जैन को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से जज प्रोटेक्शन एक्ट के तहत प्राप्त संरक्षण को कड़ाई से पालन कराने का अनुरोध किया है। आवेदन में मुख्यमंत्री की ओर से छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों को भी पत्र जारी करने के लिए निवेदन किया गया है। प्रतिनिधि मंडल द्वारा इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंप कर अपनी भावनाओं से अवगत कराया गया। प्रतिनिधि मंडल में हरबंश मिरी, उमेश पटेल, विभोर अग्रवाल, श्रीमती पूनम सोनी, श्रीमती मधु हर्ष, अन्वेश धृतलहरे और जागेश्वर कौशल उपस्थित थे।