Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में 11 नवीन तहसील एवं 5 नये अनुविभागों का गठन होगा

छत्तीसगढ़ में 11 नवीन तहसील एवं 5 नये अनुविभागों का गठन होगा

80

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के बजट में 11 नवीन तहसील एवं 5 नये अनुविभागों का गठन किया जायेगा। बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका प्रावधान किया है। नई तहसीलों का गठन जहां किया जाएगा उनमें सारागांव, नांदघाट, सुहेला, सीपत, बिहारपुर, चांदो, रघुनाथपुर, सरिया, छाल, अजगरबहार, बरपाली शामिल हैं। इस तरह अनुविभाग कार्यालयों का गठन जहां किया जाना है उनमें लोहांडीगुड़ा, भैयाथान, पाली, मरवाही एवं तोंकापाल का चयन किया गया है। पटवारियों को खसरा पांचसाला तथा बी-1 की कम्प्यूटराइज्ड प्रतिलिपियां प्रदान की जायेगी। इससे मौके पर अभिलेखों का मिलान एवं गिरदावरी कार्य में सुविधा होगी। इस हेतु नवीन मद में 3 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। पटवारियों को देय मासिक स्टेशनरी भत्ता में 250 रुपए की वृद्धि की जायेगी। इसके लिये बजट में 3 करोड़ 48 लाख का प्रावधान रखा गया है। सभी तहसीलों में राजस्व निरीक्षक मण्डल स्तर पर नवीन वषार्मापी केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। इसके लिये बजट में 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान रखा गया है। स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्रामीण आबादी क्षेत्र का ड्रोन आधारित सर्वे किया जाकर धारित भूमि का नक्शा तथा अधिकार अभिलेख रहवासियों को वितरित किया जायेगा।