नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जोर दिया है कि असम को बाढ, हिंसा और घुसपैठ से मुक्त होना चाहिए। एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद वे नौगांव जिले के बहरामपुर में महामृत्युंजय मंदिर में बोल रहे थे। श्री शाह ने कहा कि असम समग्र विकास के पथ पर है। गृहमंत्री ने कहा कि एक बार असम हिंसा और विरोध के लिए जाना जाता था। लेकिन इसे अब अच्छे कामों के लिए जाना जाता है। श्री शाह ने जोर देकर कहा कि असम और पूर्वोत्तर राज्यों को आने वाले दिनों में सकल घरेलू उत्पाद में अधिक योगदान करने के लिए बनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल , स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा सरमा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री शाह नौगांव जिले के बातादवारा थान में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक रैली को भी संबोधित करेंगे। एक समारोह को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य को बाढ मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होने असम में कोविड प्रबंधन के लिए राज्य सरकार को बधाई दी। बाद में श्री शाह आतंकी गुटों के समर्पण समारोह में भाग लेंगे और कार्बी आंगलांग जिले के दीफू में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।