Home देश 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 1 मार्च लगेगा कोविड...

60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 1 मार्च लगेगा कोविड का टीका

61

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि साठ साल से अधिक उम्र के लोगों को पहली मार्च से कोविड का टीका लगना शुरू हो जायेगा। 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी हैं, उन्हें भी कोविड टीका पहली मार्च से लगना शुरू हो जायेगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बुधवार को नई दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पत्रकारों को बताया कि यह टीका दस हजार सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाया जायेगा, जबकि बीस हजार निजी टीकाकरण केन्द्रों में लगाये जाने वाले टीकों की कीमत लोगों को खुद वहन करनी होगी।