Home व्यापार एक मार्च 2021 तक फ्री में लगवाएं फास्टैग

एक मार्च 2021 तक फ्री में लगवाएं फास्टैग

213

नई दिल्ली। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया ने शनिवार को कहा है कि देश में टोल प्लाजा पर डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए लाया गया फास्टैग पेमेंट का इस्तेमाल देश भर में 23.2 प्रतिशत पर पहुंच गया है। एनएचएआई ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए बताया कि कुल लेनदेन की संख्या 63 लाख को पार कर गई है। इसके साथ-साथ यह भी कहा कि फास्टैग के जरिए टोल संग्रह 102 करोड़ प्रति दिन पहुंच गया है। एनएचएआई ने कहा 1 मार्च तक सभी टोल प्लाजा पर फ्री में फास्टैग लगाए जा रहे हैं। बता दें कि मिनिस्ट्री आॅफ रोड ट्रांसपोर्ट टोल प्लाजा पर शत-प्रतिशत फास्टैग सिस्टम लागू कर चुकी है। अब अगर आप बिना फास्टैग के टोल प्लाजे से गुजरते हैं तो आपको डबल टोल देना होगा।