रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय सूरजपुर में हाई-टेक बस स्टैंड का लोकार्पण किया। इस इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव द्वय पारसनाथ राजवाड़े चिंतामणी महराज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह, नगरपालिका सूरजपुर अध्यक्ष के.के. अग्रवाल उपस्थित थे।