रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 नवम्बर को जांजगीर-चांपा जिले स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण के दौरे पर रहेंगे। बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड से दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.00 बजे शिवरीनारायण पहुंचेंगे और वहां मंदिर में दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 2.00 बजे महंत लालदास महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और अपरान्ह 3.10 बजे मेला ग्राउंड पहुंचकर राम वन गमन पथ परियोजना का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.00 बजे रायपुर लौट आएंगे।