नई दिल्ली । केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को दिल्ली में सिंघु बॉर्डर से एंट्री दे दी गई है। नारेबाजी और धरने से शुरू हुई ये तकरार धीरे-धीरे टकराव में बदल गई। किसानों ने पत्थरबाजी की और जवाब में दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।
अभी भी सिंघु बॉर्डर पर किसान काफी तादाद में जमा हैं। गाड़ियों और सड़कों पर खाना बन रहा है। नारेबाजी और धरना भी जारी है।