Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने ‘मन का मौसम’ काव्य संग्रह का किया विमोचन

मुख्यमंत्री ने ‘मन का मौसम’ काव्य संग्रह का किया विमोचन

170

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में रवि तिवारी के काव्यसंग्रह ‘मन का मौसम’ का विमोचन किया। वर्तमान में श्रीसीमेंट लिमिटेड, रायपुर में उपाध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी (समन्वयक) के रूप में कार्यरत रवि तिवारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह उनका प्रथम काव्य संग्रह है। जीवन अनुभवों पर आधारित इन कविताओं की रचना उन्होंने स्वयं की थी, जिन्हें अब किताब के रूप में वृहद पाठक वर्ग के साथ साझा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने रवि तिवारी को उनकी प्रथम साहित्यिक कृति के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर डॉ ज्योति रवि तिवारी, डॉ मंजुला उपाध्याय, डॉ स्नेहलता पाठक, डॉ देवेंद्र पाठक, शिरीष नलगोंडवार तथा साहित्य उपाध्याय उपस्थित थे।