Home खेल भारत की सबसे बुरी हार…………………..सिरीज के पहले टी-20 मैच में 80 रनों...

भारत की सबसे बुरी हार…………………..सिरीज के पहले टी-20 मैच में 80 रनों से हारा

198

नई दिल्ली । न्यूजीलैंड ने भारत को सिरीज के पहले टी-20 मैच में 80 रनों से हरा दिया है ये टी-20 मैच में रनों के मामले में भारत की सबसे बुरी हार है। इससे पहले रनों के मामले में भारत को सबसे बड़ी हार 2010 में मिली थी, जब आॅस्ट्रेलिया ने उसे 49 रनों से मात दी थी। बुधवार के मैच में न्यूजीलैंड के 219 रन के जवाब में भारत की पूरी टीम 139 रन बनाकर आउट हो गए, महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। भारत की शुरूआत काफी खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन और विजय शंकर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लगा जैसे भारतीय पारी संभल जाएगी। लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरना शुरू हो गए, भारत ने अपने छह विकेट 77 रन पर गंवा दिए थे। शिखर धवन ने 29 और विजय शंकर ने 27 रनों की पारी खेली, ऋषभ पंत ने चार, दिनेश कार्तिक ने पांच और हार्दिक पंड्या ने चार रन बनाए। सातवें विकेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी और क्रुणाल पंड्या के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि आवश्यक रन गति 20 से ज्यादा हो गई थी। क्रुणाल पंड्या 20 रन बनाकर आउट हुए, जबकि भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर आउट हो गए। महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, इससे पहले निर्धारित 20 ओवरों में न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 219 रन बनाए थे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, पहले खेलने आई न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत बेहद मजबूत रही। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज टिम सिफर्ट ने सबसे अधिक 84 रन बनाए, शतक की ओर बढ़ रहे सिफर्ट को खलील अहमद ने 13वें ओवर में क्लीन बोल्ड किया। सिफर्ट के बाद कॉलिन मुनरो और के एस विलियमसन ने 34.34 रन बनाए, इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक दो विकेट हार्दिक पंड्या ने लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रुणाल पंड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय टीम को सबसे पहली सफलता नौवें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने दिलाई, उन्होंने मुनरो को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया। दूसरा विकेट 13वें ओवर में सिफर्ट का गिरा, इसके बाद 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर हार्दिक पंड्या ने डेरिल मिचेल 8 रन को कैच आउट कराया। 16वें ओवर में विलियमसन के रूप में चौथा विकेट गिरा, उनको युजवेंद्र चहल ने कैच आउट कराया।