पटना। सीएम नीतीश कुमार शपथ लेने के बाद पहली बार बुधवार की शाम जदयू कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, उनसे बातचीत की। हाथ जोड़कर नीतीश कुमार जदयू विधायकों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते रहे। विधानसभा चुनाव में हुई जीत पर सीएम नीतीश ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उनका उत्साह भी बढ़ाया। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ सेल्फी लेने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सिक्युरिटी में तैनात जवानों ने कई कार्यकर्ताओं को पीछे किया।
जदयू कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार के अलावा जदयू कोटे से शपथ लेने वाले सभी मंत्री भी मौजूद थे। सीएम के आने की सूचना मिलते ही कई विधायक भी कार्यालय पहुंच गए। जदयू दफ्तर में सीएम ने प्रत्येक प्रकोष्ठ के नेताओं से मुलाकात की। इससे पहले शुक्रवार को नीतीश कुमार ने जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं और चुनाव लड़े पार्टी के सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने उस बैठक में पार्टी की हार की समीक्षा भी की थी। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों में जदयू ने 43 सीटों पर ही जीत दर्ज की है।
नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। सोमवार को उनके साथ 14 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें जदयू से 5, भाजपा से 7 और हम-वीआईपी से एक-एक नेता को मंत्री बनाया गया।