लखनऊ । लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक दुकान में गैस सिलेंडर में धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि मकान क्षतिग्रस्त हो गया और मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दुकान मालिक गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ रेस्क्यू में जुटी है। मकान के मलबे को हटाया जा रहा है। धमाके के कारणों की गहनता से पड़ताल चल रही है।
यह पूरा मामला
पारा के आलम विहार कॉलोनी में ओवरब्रिज के पास विजय गुप्ता की विजय ट्रेडर्स के नाम से दुकान है, जहां पान मसाले की थोक बिक्री होती है। बगल में उसके भाई बबलू गुप्ता की मानवी जनरल स्टोर के नाम से परचून की दुकान है। विजय के यहां हरदोई का रहने वाला सुशील गुप्ता कई सालों से नौकरी कर रहा था। वह बुद्धेश्वर में किराए पर रहता था। मंगलवार को सुशील दुकान पर काम कर रहा था। तभी अचानक सिलेंडर में धमाका हो गया। जिससे दुकान की छत व दीवारें ढह गईं। मलबे में विजय और सुशील दब गए।
धमाका इतना शक्तिशाली था कि लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मी व पुलिस मौके पर पहुंचे। मलबे को हटाकर सुशील व विजय को बाहर निकाला गया। लेकिन, सुशील की मौत हो चुकी थी।
दुकान मालिक की हालत नाजुक
एडीसीपी साउथ सुरेश चंद्र रावत के अनुसार सुशील की हालत गंभीर थी। उसे इलाज के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुकान मालिक विजय गुप्ता की हालत नाजुक बनी हुई है। दमकल कर्मी और फोरेंसिक टीम छानबीन कर रही है। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य बनी हुई है।