नई दिल्ली। पूर्व कप्तान और दिग्गज आॅलराउंडर कपिल देव को हार्ट अटैक आया है। भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की गई है।
इस बारे में फिलहाल डॉक्टरों के बयान का इंतजार है। कपिल देव की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया था। कपिल देव की कप्तानी में मिली विश्व कप जीत पर एक फिल्म भी बन रही है, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं।
भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत के बेहतरीन आॅलराउंडरों में शुमार कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। कपिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वनडे इंटरनैशनल करियर में उन्होंने 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी झटके, उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में साल 1994 में खेला था।