Home छत्तीसगढ़ नौकरी का झांसा देकर दर्जनभर युवकों से ठगी, पुलिस से शिकायत

नौकरी का झांसा देकर दर्जनभर युवकों से ठगी, पुलिस से शिकायत

168

कोरबा। नौकरी का झांसा देकर दर्जनभर युवकों से ठगी करने की शिकायत मानिकपुर चौकी में की गई है। ठगी के शिकार बेरोजगार युवाओं ने मानिकपुर पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि मानिकपुर बस्ती निवासी अमित टंडन द्वारा बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया जा रहा था। आकर्षक वेतन का लालच देकर आरोपी ने लगभग एक दर्जन युवकों से 7 से 8 हजार रूपए वसूल लिए। रकम लेने के बाद वह बेरोजगारों को एसईसीएल कोरबा के जीएम आॅफिस तक ले जाता था। जहां युवकों को बाहर खड़ाकर स्वयं भवन के अंदर चला जाता था। कुछ देर बाद बाहर आकर युवकों को कहता था कि साहब मीटिंग में है या फिर कहीं दौरे पर निकल गए है। इस तरह से बेरोजगारों को पिछले कई माह से झांसा देते आ रहा था। बेरोजगारों को न तो नौकरी मिल रही थी और न ही रकम वापस किया जा रहा था। एक दिन अचानक अमित का मोबाईल बंद मिला जिसके बाद पीड़ितों को आभास हो गया कि अमित ने उनके साथ ठगी की है। पीड़ित लोगों ने सोमवार को मानिकपुर चौकी पहुंचकर ठगराज की शिकायत की है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है। बेरोजागारों को नौकरी लगाने का झांसा देने के बाद विश्वास में लेने के लिए चेक थमा देता था और कहता था कि अगर नौकरी नहीं लगी तो वे चेक से रकम वापस निकाल सकते है। इसी वजह से युवक उसके झांसे में आ जाते थे। ठगी के बाद जब युवकों ने चेक संबंधित बैंक में जमा कराया तो चेक भी बाउंस हो गया।