Home छत्तीसगढ़ मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव: 3 नवंबर को वोटिंग, 10 को नतीजे...

मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव: 3 नवंबर को वोटिंग, 10 को नतीजे आएंगे

73

रायपुर । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसकी तारीखों का ऐलान हो गया है। इस सीट पर चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी 9 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी करेंगे। इसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर तक होगी। नॉमिनेशंस की स्क्रूटनी 17 अक्टूबर को होगी। 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद वोटिंग 3 नवंबर को होगी। वोट की गिनती यानी नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

दरअसल, पिछले दिनों इस सीट से विधायक और प्रदेश के पहले सीएम अजीत जोगी का निधन हो गया। जिसके बाद यह सीट खाली थी, इससे अब उनके बेटे जनता कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अमित जोगी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने हाल ही में अपने फेसबुक अकांउट पर अपने बेटे और अजीत जोगी के पोते की तस्वीर लगाई है। इस पर लिखा है कि मैं जन्म ले लिया हूं, आपका आशीर्वाद चाहिए।

दरअसल, जनता कांग्रेस के कई नेता इस बच्चे को अजीत जोगी का दोबारा जन्म मानते हैं। इस सीट पर सालों से जोगी परिवार का ही कब्जा था, इस किले को भेदने की कोशिश कांग्रेस और भाजपा दोनों कर रही हैं।