राम माधव को महासचिव से हटाया, तेजस्वी सूर्या का प्रमोशन
नई दिल्ली। 26 सितंबर 2020 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया गया। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सबसे ऊपर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का नाम रखा गया है। उन्हें पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई अहम पदों में बदलाव करते हुए कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है। पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई अहम पदों में बदलाव करते हुए कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है। इसमें कई सीनियर नेता जैसे राम माधव, पी. मुरलीधर राव, अनिल जैन, सरोज पांडे को महासचिव से हटाकर नए चेहरों को मौका दिया है। जिन लोगों का पार्टी में कदम बढ़ाया गया है उनमें से एक है कर्नाटक से सांसद तेजस्वी सूर्या। तेजस्वी सूर्या को पूनम महाजन की जगह यूवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या को बढ़ाकर 23 कर दिया है। सांसद अनिल बलुनी ने मीडिया इंचार्ज की पॉजिशन बरकरार रखी है और उनका कद बढ़ाकर चीफ प्रवक्ता बनाया गया है। नए प्रवक्ताओं में राजीव चंद्रशेखर, संजू वर्मा, इकबाल सिंह लालपुरा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अपराजिता सारंगी, हीना गावित, म. किकोन, नुपूर शर्मा, राजू बिष्ट और के.के. शर्मा शामिल हैं। नई नियुक्तियों का ऐलान संगठन में युवाओं, महिलाओं और अनुभवी चेहरों का सामंजस्य करने के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से किया गया।