Home विदेश 6 फायर फाइटर सहित 30 से ज्यादा लोग हादसे में हुए घायल…………...

6 फायर फाइटर सहित 30 से ज्यादा लोग हादसे में हुए घायल………… अधिकारी ने कहा कि आग जानबूझकर लगाए जाने का शक हैं

106

पेरिस। दक्षिण-पश्चिम पेरिस में एक 8 मंजिला इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में सामने आया है कि एक महिला ने पड़ोसी से विवाद होने के बाद कार में आग लगा दी और यह आग पूरी इमारत में फैल गई। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, फायर सर्विस अधिकारी ने बताया कि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इसमें 6 फायर फाइटर भी शामिल हैं, 50 लोगों को इमारत से बाहर निकाला गया है। अधिकारी ने कहा कि आग जानबूझकर लगाए जाने का शक है और उस महिला को हिरासत में ले लिया गया है, जिस पर हमें शक है। इमारत पेरिस की मशहूर सड़क अरलैंगर स्ट्रीट पर है और यह प्रिंसेस सॉकर स्टेडियम के पास है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा- देश त्रासदी में जागा। एक चश्मदीद ने बताया कि सोमवार रात करीब एक बजे भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह 5.30 बजे इमारत की सातवीं और आठवीं मंजिल पर आग फैल गई थी। चश्मदीद के मुताबिक धुएं और आग से बचने के लिए लोग छत पर जाने लगे और इस दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई। फायर अलार्म रात करीब 1.30 पर बजा।